कोरोना महासंकट में स्पेन ने लॉकडाउन को 9 मई तक के लिए बढ़ाया

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 12:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते स्पेन ने लॉकडाउन को 9 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। दुनिया भर के ज्यादातर देशों में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखीहै। वैश्विक स्तर पर कोरोना से अब तक 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका के बाद इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में हुई हैं।

 

अमेरिका के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा 191,726 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं। इसे देखते हुए स्पेन प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। स्पेन में अब तक 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार है।

 

वहीं, अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं, साथ ही वहां इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद भी दुनिया भर के किसी भी देश से सबसे ज्यादा है। अमेरिका में 7 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं वहां 38 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News