US अरबपति इसाकमैन के अनूठे अंतरिक्ष मिशन के चालक दल में शामिल होंगी SpaceX की इंजीनियर अन्ना मेनन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन द्वारा घोषित अनूठे अंतरिक्ष मिशन के चालक दल के सदस्यों में ''स्पेसएक्स '' की इंजीनियर अन्ना मेनन भी होंगी। इसाकमैन ने पिछले साल दुनिया के पहले निजी अंतरिक्ष चालक दल की अगुवाई की थी। अन्ना मेनन भारतीय मूल के चिकित्सक अनिल मेनन की पत्नी हैं और वह ''स्पेसएक्स '' में ''लीड स्पेस ऑपरेशन्स इंजीनियर '' हैं। ''स्पेसएक्स '' ने सोमवार को बताया कि अन्ना मेनन चालक दल के संचालन संबंधी कार्यक्रम का प्रबंधन करती हैं और मिशन निदेशक तथा चालक दल संवाहक के तौर पर मिशन नियंत्रण में भी सेवा देती हैं।

 

इसाकमैन अमेरिकी भुगतान संसाधन कंपनी ''शिफ्ट4 '' के संस्थापक एवं सीईओ हैं। उन्होंने ''इंस्पिरेशन4 '' मिशन की कमान संभाली थी और ''पोलरिस प्रोग्राम '' का ऐलान किया था। कार्यक्रम में तीन मानव अंतरिक्ष यान मिशन शामिल होंगे। पहले मिशन का नाम ''पोलरिस डॉन '' है और इसे 2022 के अंत तक फ्लोरिडा में राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन (नासा) के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भेजा जाएगा। अन्ना मेनन इस मिशन के लिए विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News