चीनी मीडिया ने दक्षिण कोरियाई ईसाई मिशनरियों पर लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 11:11 AM (IST)

बीजिंग: चीनी मीडिया ने दक्षिण कोरियाई ईसाई मिशनरियां पर आरोप लगाया है कि वे चीनी युवाओं का धर्मातरण करा रही हैं। इन युवाओं का इस्तेमाल मुस्लिम देशों में धर्मातरण कराने में किया जा रहा है। 


बता दें कि पाकिस्तान में चीन के ली जिंगयांग (24) और मेंग लिसी (26) को क्वेटा के जिन्ना कस्बे से 24 मई को अगवा करने के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था। मारे गए दो चीनी नागरिकों के धर्मातरण में लिप्त होने के पाकिस्तानी दावे के एक दिन बाद चीनी मीडिया में यह दावा किया गया है।


सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस मामले में पाकिस्तानी गृह मंत्री चौधरी निसार के बयान का खास तौर पर उल्लेख किया है। निसार ने कहा था कि दोनों चीनी नागरिकों को बीजिंग स्थित पाकिस्तानी दूतावास से बिजनेस वीजा मिला था, लेकिन दोनों यहां धर्मातरण के काम में लगे थे। इस बात के सामने आने के बाद दोनों देशों में तनातनी दिख रही थी। 


लेकिन अखबार के संपादकीय में कहा गया कि यह घटना आईएस और दक्षिण कोरियाई मिशनरियों के बीच के टकराव का नतीजा है। चीन-पाकिस्तान की दोस्ती आदर्श है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News