COVID: शंघाई में सोमवार से दोबारा खुल सकेंगे कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 02:09 PM (IST)

 बीजिंगः कोरोना के प्रकोप के चलते  चीन ने कई शहरों में  लॉकडाऊन लगा रखा है। इस बीच खबर है कि   शंघाई में  सोमवार से सुपरमार्केट, मॉल और रेस्तरां को सोमवार से सीमित क्षमता के साथ दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई है। अधिकारियों ने  कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लोगों को घरों से निकलने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। शंघाई के उप महापौर चेन टोंग ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि किराने-दवा की दुकानों व मॉल को एक बार फिर खोलने की अनुमति दी जाएगी और इसके साथ ऐसे कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों की आवाजाही को कम किया जा सके।

 

टोंग के मुताबिक, कृषि बाजारों को भी पुनः खोलने की अनुमति दी जाएगी और बिना संपर्क के लेन-देन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेस्तरां में बैठकर भोजन करने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन लोग खाना घर ले जा सकेंगे। वहीं, शंघाई के परिवहन विभाग ने रविवार को कहा कि शहर में सभी सबवे लाइन बंद कर दी गई हैं और सेवाएं कब से शुरू होंगी, यह स्पष्ट नहीं है। चीन में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,718 मामले सामने आए। ऐसा बताया जा रहा है कि ज्यादातर संक्रमितों में कोविड-19 से जुड़े लक्षण नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News