NASA ने जारी किया अंतरिक्ष में जोरदार धमाके का वीडियो, देखी गई सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 02:45 PM (IST)

लंदन: सोशल मीडिया पर इनदिनों अंतरिक्ष में हुआ जोरदार धमाके का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इसकी वीडियो को NASA ने जारी किया है।  इस वीडियो में तारे में आता बदलाव और एक जबरदस्त विस्फोट नज़र का रहा है। NASA के मुताबिक यह धमाका धरती से लगभग 7 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित SN 2018gv सुपरनोवा में हुआ था और इससे पहले इस तरह का वीडियो नहीं देखा गया है।


हाल में ही नासा ने इस सुपरनोवा पर एक साल तक नजर रखने का स्लोमोशन वीडियो जारी किया है। एजेंसी ने बताया कि इस विस्फोट में सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक देखी गई है। कहा जाता है कि ये विस्फोट इतने शक्तिशाली होते हैं कि आकाशगंगाओं को कई प्रकाश वर्ष तक फैला सकते हैं।

वहीं, इनसे निकलने वाला प्रकाश इतना तीव्र होता है कि पृथ्वी से आधे ब्राह्मांड तक को देखा जा सकता है। नासा ने बताया कि सुपरनोवा का अवलोकन करने से रिचर्सस को ब्राह्मांड के फैलाव की दर को मापने में मदद मिलती है। यह ब्राह्मांड के भौतिक आधारों को समझने के लिए भी जरूरी तत्व है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News