पाकिस्तान के पंजाब में मिनी बस- ट्रेन से टकराई, कम से कम 29 की मौत; अधिकतर सिख श्रद्धालु

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 06:44 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने के कारण 29 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर सिख श्रद्धालु थे। अधिकारियों ने बताया कि कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ने दोपहर डेढ़ बजे फर्रूकाबाद में एक मानव रहित क्रॉसिंग पर मिनी बस को टक्कर मार दी । यह घटना जहां हुई वह लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर है। इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी । इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे । 

PunjabKesari

मौके पर प्रशासन और राहत एवं बचावकर्मी पहुंच चुके हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के कराची में भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें करीब 5 लोगों की मौत हुई थी । 

PunjabKesari

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News