हांगकांग के पास समुद्री तूफान की चपेट में आने पर डूबा पोत, दो दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 08:04 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण चीन सागर में परिचालित हो रहा एक औद्योगिक सहायता पोत समुद्री तूफान की चपेट में आने पर डूब गया और इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। हांगकांग बचाव सेवा ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बचाव कार्य के लिए विमान और हेलीकॉप्टर रवाना किये और शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे तक नौवहन दल के 30 सदस्यों में से तीन को सुरक्षित निकाला जा सका है।

हांगकांग सरकारी उड़ान सेवा की ओर से जारी तस्वीरों में नौवहन दल के एक सदस्य को बचाव हेलीकॉप्टर की मदद लेते देखा गया जबकि पोत समुद्र की ऊंची लहरें के बीच डूब रहा था। दुर्घटना हांगकांग से तीन सौ किलोमीटर दक्षिण में हुई। उड़ान सेवा ने पोत के नाम का खुलासा नहीं किया है। एपी यश सुभाष

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News