नवीकरणीय ऊर्जा से कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती करेगा सऊदी अरब

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 10:44 AM (IST)

दुबईः सऊदी अरब ने अधिक से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग कर अपने कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती करने का फैसला किया है। सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान ने मंगलवार को अबू धाबी में ‘भविष्य की स्थिरता' पर आयोजित एक शिखर बैठक में यह बात कही। श्री सलमान ने कहा, ‘‘ 2030 तक हम अपने गैस संसाधनों का विकास करेंगे।

 

हम उस समय तक नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के मामले में सबसे बड़े उपभोक्ता होंगे।'' ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब बिजली पैदा करने के लिए अधिक से अधिक स्वच्छ संसाधनों का उपयोग करने के अलावा कच्चे तेल का अधिक से अधिक निर्यात करेगा। गौरतलब है कि सऊदी अरब ने गत सप्ताह अपने नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत की थी जिसका लक्ष्य ऊर्जा ग्रिड में 1.2 गीगावाट सौर फोटोवोल्टिक विद्युत क्षमता को जोड़ना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News