किंग सलमान ने US नौसेन्य अड्डे पर हुए हमले पर जताया ‘‘गुस्सा'', दिया ये निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 10:43 AM (IST)

दुबईः सऊदी अरब के शाह सलमान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके फ्लोरिडा में नौसैन्य अड्डे पर एक सऊदी नागरिक द्वारा गोलीबारी करने की घटना को ‘‘नृशंस कृत्य'' करार दिया और अपने नागरिक के इस कृत्य पर ‘‘गुस्सा'' जाहिर किया। ट्रंप  ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘ सऊदी अरब के शाह सलमान ने फोन करके फ्लोरिडा के पेनसाकोला में हुए हमले में हताहत हुए लोगों के परिजन एवं मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘ शाह ने कहा कि सऊदी के लोग हमलावर के इस नृशंस कृत्य से बेहद गुस्सा हैं और यह व्यक्ति किसी भी तरह सऊदी अरब के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता जो अमेरिकियों से प्यार करते हैं।'' उल्लेखनीय है कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुक्रवार को एक हमलावर ने नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मार गिरा दिया गया। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लोरिडा के नौसैन्य अड्डे पर गोलीबारी करने वाला संदिग्ध विमानन का कोर्स करने वाला सऊदी अरब का छात्र मोहम्मद सईद अलशमरानी था।  

 

सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज अल साउद ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को अमेरिका के फ्लोरिडा नौसेना के अड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच में अमेरिकी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है। वाशिंगटन स्थित सऊदी अरब के दूतावास ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘किंग सलमान ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को अमेरिका के प्रासंगिक एजेंसियों को सूचना प्रदान करने का निर्देश दिया है, जिससे इस भयावह हमले की जांच में मदद मिल सके।''

 

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के एक ‘ट्रेनी पायलट' ने फ्लोरिडा स्थित नौसेना अड्डे पर खुद को गोली मारने से पहली तीन लोगों की गोलीबार कर हत्या कर दी थी। इस घटन में कम से कम सात अन्य लोग घायल हुए थे। किंग सलमान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात कर इस घटना पर शोक जताया था और जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वसन दिया था। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News