सऊदी अरब में अहम महिला अधिकार कार्यकर्ता लुजैन अल हथलौल जेल से रिहा

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 02:10 AM (IST)

दुबईः सऊदी अरब के अहम राजनीतिक कार्यकर्ताओं में एक को बुधवार को करीब तीन साल बाद जेल से रिहा किया गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। लुजैन अल हथलौल ने सऊदी अरब में महिलाओं के ड्राइविंग पर लगी रोक हटाने पर बल दिया था और उन्हें आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पिछले साल दिसंबर में छह साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। 

वह जेल में 1001 दिन रहीं जिनमें उन्हें सुनवाई पूर्व हिरासत में अधिक रहना पड़ा। उन पर बदलाव के लिए आंदोलन करने और विदेशी एजेंडे को आगे बढ़ाने जैसे आरोप लगाये गये। मानवाधिकार संगठनों से इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया। उनकी बहन लीना हल हथलौल ने ट्वीट किया, ‘‘लुजैन घर में हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News