सऊदी अरब में पुरुषों के मैच में महिलाओं ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 10:48 AM (IST)

रियादः सऊदी अरब में 12 जनवरी का दिन एतिहासिक बन गया। इस दिन पहली बार पुरूषों के मैच में महिलाओं ने इतिहास रचा। जी हां सऊदी अरब में पहली बार दर्शक दीर्घा में बैठकर महिलाओं ने पुरूषों का फुटबॉल का मैच देखा। जेद्दाह के एक स्टेडियम में मैच देखने के लिए महिला फैंस भी पहुंचीं.।वे 'फैमिली गेट' से स्टेडियम में दाख़िल हुईं और 'फैमिली सेक्शन' में ही बैठकर मैच का लुत्फ़ लिया।
PunjabKesari
सऊदी अरब के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था। यहां दशकों से महिलाओं पर कई क़िस्म की पाबंदियां रही हैं, जिनमें से कुछ को हाल के दिनों में हटाया गया है। इस महीने कुल 3  स्टेडियमों में जाकर सऊदी महिलाएं मैच देख सकेंगी। यह उन तमाम सामाजिक सुधारों की कोशिशों में से एक है, जो क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान की अगुवाई में किए जा रहे हैं। 
PunjabKesari
शुक्रवार को ही सऊदी अरब में एक और परिवर्तन हुआ। जेद्दाह में ही पूरी तरह महिला ग्राहकों के लिए समर्पित देश का पहला कार शोरूम भी खोला गया।इसी साल जून महीने से महिलाओं को पहली बार कार चलाने की इजाज़त भी मिल जाएगी।बीते साल सितंबर में यह पाबंदी हटाने का ऐलान किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News