रूस-यूक्रेन युद्ध शुरु होने के शीघ्र बाद हुए साइबर हमले से यूरोप के हजारों लोग हुए प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 12:35 AM (IST)

मॉस्कोः यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के शीघ्र बाद यूक्रेनी सरकार और सैन्य एजेंसियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सेटेलाइट नेटवर्क पर हुए साइबर हमले के कारण यूरोपीय देशों के हजारों लोगों के ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन प्रभावित हुए थे। उपग्रह (सेटेलाइट) के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को यह खुलासा किया। 

अमेरिका की कंपनी वायासेट ने इस बात का भी खुलासा किया कि किस तरह साइबर हमले को अंजाम दिया गया, जो अब तक किसी भी युद्ध के दौरान किया गया सबसे बड़ा साइबर हमला है। कंपनी ने इस हमले के व्यापक प्रभाव के बारे में भी जानकारी साझा की है। 

कंपनी के मुताबिक, इस हमले के कारण पोलैंड से लेकर फ्रांस तक के इंटरनेट उपभोक्ता प्रभावित हुए। हालांकि, कंपनी ने अपने बयान में इस बात की जानकारी साझा नहीं की कि इस हमले के लिए कौन जिम्मेदार था। जबकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी हैकरों पर साइबर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News