यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई का विरोध करने वाली रूसी पत्रकार ने छोड़ी नौकरी, शरण की पेशकश भी ठुकराई

punjabkesari.in Friday, Mar 18, 2022 - 04:25 PM (IST)

मॉस्को: एक सरकारी टीवी समाचार प्रसारण के दौरान यूक्रेन में रूस की सैन्य कारर्वाई का विरोध करने वाली एक पत्रकार ने नौकरी छोड़ दी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की शरण की पेशकश को ठुकरा दिया। जर्मनी के स्पीगल इंटरनेशनल के साथ एक साक्षात्कार में चैनल वन टेलीविज़न की संपादक मरीना ओव्स्यानिकोवा ने कहा, ‘‘मैं अपना देश नहीं छोड़ना चाहती। मैं एक देशभक्त हूँ और मेरा बेटा उससे भी बड़ा देशभक्त है। हम निश्चित रूप से ऐसा नहीं करना चाहते हैं या न ही कही प्रवास करना चाहते हैं।''

रूसी पत्रकार लाइव प्रसारण के सेट पर तख्तियां पकड़े हुए थी जिसपर लिखा था ‘युद्ध बंद करो, युद्ध नहीं होना चाहिए'। वह एक तख्ती पकड़े हुए थी जिसपर लिखा था, ‘प्रचार पर विश्वास न करें। वे यहां आपसे झूठ बोल रहे हैं। रूसी युद्ध के खिलाफ हैं।' बाद में महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया और मास्को की एक अदालत ने उस पर 30,000 रूबल का जुर्माना लगाया। फ्रांस 24 के अनुसार, वह रूसी सरकारी टेलीविजन से नौकरी छोड़ रही है।

दो छोटे बच्चों की मां पत्रकार ने कहा कि उसके बेटे ने सोचा कि उसने अपने विरोध के साथ उनके ‘पारिवारिक जीवन' को ‘संकट' में डाल दिया है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि जीवन में आपको प्रतिक्रिया देनी होगी और ऐसे निर्णय लेने होंगे जो अक्सर बहुत कठिन होते हैं।'' पत्रकार ने कहा,‘‘सबसे ऊपर, हमें इस भ्रातृहत्या युद्ध को समाप्त करना होगा। परमाणु युद्ध जैसी किसी चीज़ तक पहुंचने से पहले हमें इस पागलपन को रोकना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि जब मेरा बेटा थोड़ा बड़ा होगा तो वह मेरे हावभाव को समझ पाएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News