रूसी सेना का काफिला यूक्रेन में ऊर्जा के प्रमुख केंद्र एनरहोदार की ओर बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 10:44 PM (IST)

एनरहोदरः यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के स्थल एनरहोदर के बाहरी इलाके में यूक्रेन की सेना, रूसी सैनिकों से मुकाबला कर रही है। एनरहोदर के मेयर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एनरहोदर शहर नीपर नदी के किनारे और खाखोवका जलाशय के पास एक प्रमुख ऊर्जा केंद्र है। 

यूरोप के सबसे बड़े जापोरजजिया परमाणु संयंत्र से यूक्रेन को बिजली उत्पादन का लगभग एक चौथाई हिस्सा मिलता है। एनरहोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव ने कहा कि रूसी सैनिकों का एक बड़ा रूसी काफिला शहर के पास पहुंचने वाला है और निवासियों से घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News