अमेरिकी कार्रवाई का रूस ने दिया माकूल जबाब- 10 अमेरिकी राजनयिकों को करेगा निष्कासित

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 06:42 AM (IST)

मास्कोः रूस ने शुक्रवार को नए अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में कहा कि वह 10 अमेरिकी राजनयिकों को निष्कासित करेगा और अन्य जवाबी कदम उठाएगा। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मास्को अपनी प्रतिबंध सूची में आठ अमेरिकी अधिकारियों को शामिल करेगा और रूस की राजनीति में हस्तक्षेप करने से अमेरिकी गैर-सरकारी संगठनों की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और रोकने के लिए कदम उठाएगा। 
PunjabKesari
अमेरिका ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि उसने वाशिंगटन में रूसी राजनयिक मिशन से 10 अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है और राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाते हुए नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। 
PunjabKesari
अमेरिका का तर्क है कि वह अपनी संप्रभुता और हितों के खिलाफ रूस की गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहा है। अमेरिका ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने तथा संघीय एजेंसियों में सेंधमारी करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने की दिशा में कार्रवाई की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News