Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा आरोप- ''मेरी हत्या कराना चाहते हैं पुतिन''

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन भी जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की  ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना   रूस के राष्ट्रपति  मेरी हत्या करना चाहते हैं। इसके लिए क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का ऑफिस) ने 400 हथियारबंद लड़ाके कीव में भेजे हैं,  और किसी भी कीमत पर मेरी हत्या करना चाहते हैं, ताकि कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके। वहीं इसके बाद यूक्रेन सरकार ने राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
 

 खबरों के अनुसार वैगनर ग्रुप, राष्ट्रपति पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक द्वारा संचालित एक निजी मिलिशिया है। पांच सप्ताह पहले अफ्रीका से भाड़े के इन सैनिकों ने रुपये पैसे के लालच में ज़ेलेंस्की की सरकार को नष्ट करने के मिशन पर उड़ान भरी थी। बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ रूस की सेना का 5 किमी लंबा काफिला तेजी से बढ़ रहा है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News