रूस ने किया दावा ''साल 2025 तक भारत को S-400 ट्रायम्फ बनाकर देंगे''

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 08:44 PM (IST)

दुबईः रूस वर्ष 2025 तक भारत को एस -400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करेगा और इसके लिए उसे पहले ही अग्रिम भुगतान किया जा चुका है। रोसटेक स्टेट कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर्गेई चेम्जोव ने सोमवार को यह जानकारी दी। चेम्जोव ने दुबई एयरशो में पत्रकारों से कहा,‘‘ मैं इस मामले में वास्तविक आंकड़ों का खुलासा नहीं करना चाहता हूं लेकिन हमें पहले ही इसके लिए अग्रिम भुगतान प्राप्त हो चुका है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही उत्पादन शुरू कर दिया है और इस पर काम चल रहा है तथा सभी कुछ तय समय सीमा के दायरे में ही किया जाएगा। इस सौदे को वर्ष 2025 तक पूरा किया जाना है।''

गौरतलब है कि भारत और रूस के बीच पांच एस -400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति की खरीद के लिए 5. 43 अरब डालर का समझौता हुआ है। इस मामले में हालांकि अमेरिका ने धमकी दे रखी है कि जो भी देश रूस के रक्षा क्षेत्र से किसी भी तरह का सैन्य साजो सामान खरीदेगा उस पर प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News