यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस: व्हाइट हाउस

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 11:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला कभी भी हो सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन ने, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन को म्युनिख में होने वाले सम्मेलन में भेजकर वैश्विक नेताओं को मास्को के खतरे के प्रति एकजुट करने की घोषणा की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने आशंका जताई है कि हमला किसी भी समय हो सकता है। साकी ने अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, “हमारा मानना है कि हमला कभी भी हो सकता है और रूस कोई फर्जी बहाना बनाकर हमला कर सकता है।” उन्होंने कहा, “हम इसके बारे में बात कर चुके हैं, हमने ऐसी चीजें अतीत में देखी हैं। आपने जिन खबरों का हवाला दिया यह उस तक सीमित नहीं है।

डोन्बास में उकसावे के दावे, मीडिया में झूठी खबरें प्रसारित करने जैसी खबरें आ रही हैं। मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए क्योंकि रूस फर्जी वीडियो, रासायनिक हथियारों के प्रयोग या सैनिकों पर हमले की झूठी बात कह कर हमला कर सकता है।” एक सवाल के जवाब में साकी ने संवाददाताओं से कहा कि हमले का कारण बताने के लिए कई प्रकार के झूठ फैलाये जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News