रोमानिया ने कोविड-19 प्रतिबंध हटाए, नहीं दिखानी होगी कोविड परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 11:40 PM (IST)

बुखारेस्टः रोमानिया ने बुधवार को देश में लगे सभी कोविड प्रतिबंधों को हटा दिया। अब देश में प्रवेश करने वाले लोगों को कोविड परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी। अधिकारियों ने मई 2020 में लागू किए गए अलर्ट का विस्तार न करने का फैसला भी लिया। सरकार के प्रवक्ता डैन कार्बुनारु ने पत्रकारों से बुधवार को कहा कि रोमानिया आने वाले यात्रियों को अभी भी पैसेंजर लोकेशन फार्म (पीएलएफ) भरना होगा। 

इस बीच, प्रधान मंत्री निकोले सिउका ने चेतावनी दी कि वायरस अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से कोरोना मानदंडों का पालन करना जारी रखने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जेंड्रू रफीला ने लोगों से कहा कि वह भीड़-भाड़ वाले खुले स्थानों और सार्वजनिक परिवहन पर सुरक्षात्मक फेस मास्क पहनना जारी रखें। 

देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 4,176 नए संक्रमण मामलों और 62 कोरोना संबंधित मौतों की सूचना दी। वर्तमान में रोमानिया में कोविड-19 के 4,340 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक 1.9 करोड़ की आबादी वाले रोमानिया में 2,781,086 कोरोना मामले और 64,156 मौतें दर्ज की गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News