पाकिस्तान के बलूचिस्तान में राष्ट्रध्वज बेचने वाली दुकान पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 05:13 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के अशांत दक्षिणपश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध अलगाववादियों ने राष्ट्रीय झंडे बेचनेवाली एक दुकान पर एक हथगोला (ग्रेनेड) फेंका, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता वसीम बेग ने बताया कि मंगलवार देर रात प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हुए हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है।

 

अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी पहले भी इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। इस साल उसने लोगों को 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाने की चेतावनी दी थी। भारत के विभाजन के बाद 14 अगस्त को पाकिस्तान को अंग्रेजों से आजादी मिली थी।

 

इस सप्ताह की शुरुआत में इसी अलगाववादी समूह ने क्वेटा में सड़क के किनारे बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत की ज़िम्मेदारी ली थी। ये मामले दर्शाते है कि छुट्टी से पहले हिंसा के मामले बढ़े हैं। प्रांतीय आतंक रोधी विभाग ने बताया कि मंगलवार को क्वेटा में सुरक्षाबलों ने शहर के बाहरी इलाक़े में पांच संदिग्ध अलगाववादियों को मार गिराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News