महारानी एलिज़ाबेथ ने कोविड से संक्रमण होने के बाद ऑनलाइन बैठक की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 11:05 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने कोविड से संक्रमित होने के ठीक एक हफ्ते बाद मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से दो बैठकें की जबकि कुछ अन्य रद्द कर दीं। वह कोरोना वायरस के संक्रमण के हल्के लक्षण से उबरी हैं। 95 वर्षीय महारानी ने अपने दिन की शुरुआत कार्ल्स जोर्डाना माडेरो का स्वागत करके की जिन्होंने प्रिंसिपालिटी ऑफ अंडोरा के नए राजदूत के तौर पर अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया। 

उन्होंने के युनूस हामिदी का भी ऑनलाइन स्वागत किया जिहोंने चाड गणतंत्र के नए राजदूत के तौर पर अपना परिचय पत्र दिया। एक आधाकरिक बयान में कहा कि महारानी ने वीडियो लिंक के माध्यम से राजदूतों का स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News