भूकंप से दहला पुर्तो रिको, जोरदार झटकों से कई घर और इमारतें तबाह

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 12:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस की दहशत के बीच दक्षिणी पुर्तो रिको में शनिवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप इतना ज्यादा प्रभावशाली था कि कई घर और बिल्डिंग तबाह हो गए। हालांकि, भूकंप में हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप गुआनिका और गुयनिला सहित शहरों के तट से कुछ ही दूर पर महसूस किया गया।

 

यहां जनवरी की शुरुआत में आए भूकंप से सैकड़ों घर तबाह हो गए थे, साथ एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और लाखों डॉलर का नुकसान हुआ। प्रवक्ता इनस रिवेरा ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शनिवार तड़के दक्षिणी शहर पोंस में दो मंजिला इमारत की बालकनी गिरने की खबर मिली थी।। इस बीच गुआनाइला में कई घरों में दरारें भी आई हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुर्तो रिको में लगभग दो महीनों से लॉकडाउन लागू है। इस इलाके में 4.6 तीव्रता सहित भूकंप के कई झटके महसूस किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News