चीन में भारत के राजदूत ने पीएलए के वरिष्ठ जनरल को पूर्वी लद्दाख में भारत के रूख से अवगत कराया

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 03:12 PM (IST)

बीजिंग: चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को चीन की सेना के एक वरिष्ठ जनरल से यहां मुलाकात की और पूर्वी लद्दाख में सीमा पर स्थिति को लेकर भारत के रूख से अवगत कराया। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘राजदूत विक्रम मिसरी ने आज सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग कार्यालय के निदेशक मेजर जनरल सी गुवेई से मुलाकात की और पूर्वी लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश में सीमा पर स्थिति के बारे में भारत के रूख से उन्हें अवगत कराया।’’चीन की सेना का सबसे बड़ा आला कमान सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रमुख चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हैं।

मिसरी ने पिछले तीन दिनों में चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यह दूसरी बड़ी बैठक की है। मिसरी ने 12 अगस्त को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल कमिटी फॉरेन अफेयर्स कमीशन कार्यालय के उप निदेशक लिउ जियानचाओ से मुलाकात की थी। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दोनों देशों की सेना द्वारा उम्मीद के मुताबिक पीछे नहीं हटने की खबरों के बीच मिसरी ने चीन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News