अमेरिका : ‘ओथ कीपर्स’ के चार सदस्य देश के खिलाफ साजिश रचने के दोषी करार दिए गए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 10:24 AM (IST)

वाशिंगटन, 24 जनवरी (एपी) अमेरिका में, सरकार विरोधी चरमपंथी समूह ‘ओथ कीपर्स’ के चार सदस्यों को छह जनवरी 2021 को संसद परिसर में हुए विद्रोह के मामले में देश के खिलाफ साजिश रचने का सोमवार को दोषी करार दिया गया।

इन लोगों पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बलपूर्वक सत्ता में बनाए रखने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था जो चुनाव हार गए थे।

फ्लोरिडा के जोसेफ हैकेट, टेक्सास के रॉबर्ट मिनुटा, फ्लोरिडा के डेविड मोर्शचेल और फीनिक्स के एडवर्ड वालेजो के खिलाफ फैसला तब आया है जब इससे पहले एक अलग न्यायाधीश ने मिलीशिया ‘ओथ कीपर्स’ के नेता स्टीवर्ट रोड्स को राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी परिणाम को पलटने के लिए देशद्रोही साजिश रचने का दोषी करार दिया था।

यह फैसला न्याय विभाग के लिए एक और जीत है जो अमेरिकी घोर दक्षिणपंथी संगठन ‘प्राउड ब्वॉयज’ के पूर्व नेता एनरिक टैरियो तथा चार साथियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चला रहा है।

बहरहाल, न्यायाधीश ने अभी सजा सुनाने की तारीख का एलान नहीं किया है।

अभियोजकों के अनुसार, ओथ कीपर्स के नेता स्टीवर्ट रोड्स और उनके चरमपंथियों ने 2020 के चुनाव के तुरंत बाद ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने के लिए सशस्त्र विद्रोह की तैयारी की थी।

देशद्रोह के आरोप में दोषी पाए जाने का दशकों में यह पहला मामला है जिसके तहत अधिकतम 20 साल कैद की सजा सुनायी जा सकती है।

एपी गोला मनीषा मनीषा 2401 1022 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News