इमरान खान की पार्टी के 45 सांसदों ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली से इस्तीफा वापस लिया

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 11:34 PM (IST)

इस्लामाबाद, 23 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 45 सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेश पर सोमवार को सामूहिक रूप से नेशनल असेंबली से अपना इस्तीफा वापस ले लिया।

खान की पार्टी के कम से कम 123 सांसदों ने पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के जरिए सत्ता से हटाए जाने के तुरंत बाद पद छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, स्पीकर (सदन के अध्यक्ष) राजा परवेज अशरफ ने पिछली जुलाई में उनमें से केवल 11 के इस्तीफे स्वीकार किए थे और कहा था कि शेष सांसदों को सत्यापन के लिए व्यक्तिगत रूप से बुलाया जाएगा।

एक अप्रत्याशित कदम के तहत स्पीकर ने पिछले सप्ताह 69 और इस्तीफे स्वीकार कर लिए जिससे खान की पार्टी को अपनी रणनीति बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

खान ने अपनी पार्टी के सांसदों को इस्तीफा वापस लेने का आदेश दिया ताकि सरकार को उनकी पार्टी को संसद में मुख्य विपक्षी दल बने रहने देने के लिए मजबूर किया जा सके।

वरिष्ठ नेता असद उमर ने कहा कि सांसदों ने सदन के अध्यक्ष अशरफ को ईमेल भेजकर इस फैसले की जानकारी दी। उमर ने ट्वीट किया, ‘‘अगला कदम विपक्ष के नेता का नामांकन होगा।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News