तिब्बत राजमार्ग पर हिमस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13 हुई

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 08:39 AM (IST)

बीजिंग, 20 जनवरी (एपी) तिब्बत में एक राजमार्ग की सुरंग के बाहर हिमस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बचाव एवं राहत प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तिब्बत के दक्षिण-पश्चिम में न्यिंगची शहर को मेडोग काउंटी से जोड़ने वाली सुरंग के बाहर की तस्वीरों में 10 से अधिक कर्मी तीन मीटर तक जमी बर्फ को हटाते नजर आ रहे हैं।

मंगलवार की शाम सुरंग के ठीक बाहर टनों बर्फ गिरी, जिससे कई चालक वाहनों समेत बर्फ में दब गए।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,000 बचावकर्मी और दर्जनों आपातकालीन वाहन बचाव एवं राहत कार्य में लगे हैं। केंद्र सरकार के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने सहायता के लिए एक दल भेजा है।

एपी निहारिका शोभना शोभना 2001 0838 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News