एफबीआई निदेशक ने टिकटॉक के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता जताई

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 10:08 AM (IST)

वाशिंगटन, तीन दिसंबर (एपी) अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस रे ने शुक्रवार को टिकटॉक के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप का नियंत्रण चीन सरकार के हाथों में है ‘‘जिसके मूल्य हमारे जैसे नहीं हैं।’’
रे ने कहा कि एफबीआई चिंतित है कि ऐप प्रणाली का नियंत्रण चीनियों के हाथ में है जो चीजों में हेरफेर कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन उपयोगकर्ताओं से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए ऐप का उपयोग कर सकता है जिसका उपयोग पारंपरिक जासूसी कार्यों के लिए किया जा सकता है।

रे ने मिशिगन विश्वविद्यालय के गेराल्ड आर फोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में कहा, ‘‘ये सभी चीजें एक ऐसी सरकार के हाथों में हैं जिसके मूल्य हमारे जैसे नहीं हैं और उसका एक मिशन है जो अमेरिका के सर्वोत्तम हितों के खिलाफ है। इससे हमें चिंतित होना चाहिए।’’
एपी अमित नेत्रपाल नेत्रपाल 0312 1007 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News