शीर्ष सैन्य अधिकारियों की नियुक्तियों पर इमरान खान से परामर्श करने राष्ट्रपति अल्वी लाहौर गए

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:53 AM (IST)

इस्लामाबाद, 24 (भाषा) राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शीर्ष सैन्य अधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान से परामर्श करने बृहस्पतिवार को लाहौर गये।

बाद में उन्होंने नए सेना प्रमुख के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर के नाम को मंजूरी दी।

इसके कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सेना के दो शीर्ष जनरल के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति भवन को भेजा था।

अल्वी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर और चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा की अहम नियुक्तियों को लेकर खान से बातचीत करने के बाद लाहौर के जमान पार्क से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इससे पहले दिन में राष्ट्रपति को लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को अगला थलसेना प्रमुख और लेफ्टिनेंट जनरल मिर्जा को सीजेसीएससी नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था।

खान के सहयोगी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन ने शाम सात बजे एक बयान जारी किया है।

चौधरी ने कहा, ‘‘इमरान खान और राष्ट्रपति अल्वी के बीच बैठक 45 मिनट तक हुई। राष्ट्रपति अल्वी इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि दोनों ने सेना प्रमुख की नियुक्ति पर संवैधानिक, राजनीतिक और कानूनी मुद्दों पर चर्चा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News