पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध बहुत गरिमाहीन : इमरान खान

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:53 AM (IST)

इस्लामाबाद, 24 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान का इस्तेमाल भाड़े के हथियार की तरह कर रहा है और अमेरिका के संबंध भारत के साथ गरिमापूर्ण हैं, जबकि पाकिस्तान के साथ बहुत गरिमाहीन हैं।

खान ने अमेरिका पर खुद को सत्ता से हटाने की साजिश रचने का आरोप बार-बार लगाने के बाद कुछ दिन पहले उसके साथ संबंधों को सुधारने में उत्सुकता दिखाई थी।

अमेरिका के सरकारी प्रसारक ‘पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस’ ने जब खान से उनके अमेरिका विरोधी बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो मेरा मतलब है कि यह बात सच है कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंध असंतुलित हो गये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए अमेरिका-भारत संबंधों में ऐसा नहीं है और इन्हें मैं बहुत गरिमापूर्ण संबंध कहता हूं। पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ जंग में हम भाड़े के हथियार की तरह रहे हैं। और मुझे लगता है कि यह बहुत गरिमाहीन रिश्ते हैं।’’
जब खान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अमेरिका के साथ अच्छे संबंध हो सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका लोकतंत्र है। लोकतंत्र आलोचना को स्वीकार करते हैं। लोकतंत्र दूसरों के विचारों को स्वीकार करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए, सिर्फ शासन परिवर्तन के कारण, इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि मुझे अमेरिका के साथ भविष्य के संबंध नहीं रखने चाहिए। और हां, मुझे आलोचना करने का अधिकार है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News