पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 10:00 AM (IST)

इस्लामाबाद, 18 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान और अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडरों ने बृहस्पतिवार को रक्षा और सुरक्षा सहयोग तथा आपसी हितों और क्षेत्रीय सुरक्षा के अन्य मुद्दों पर बातचीत की।
अमेरिका की केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरीला ने अपने शिष्टमंडल के साथ रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय (जीएचक्यू) का दौरा किया और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक की। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान उन्होंने आपसी हितों, क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और स्थायित्व, रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग के मामलों पर चर्चा की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News