चीन में सूखे के चलते घरों व कारखानों में की जा रही है बिजली कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 04:30 PM (IST)

बीजिंग, 17 अगस्त (एपी) चीन के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में सूखे की स्थिति की वजह से जलाशयों में पानी की कमी हो गयी है जिससे पनबिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसके बाद बिजली की कटौती की जा रही है।

बुधवार को प्रकाशित खबरों के मुताबिक, सिचुआन प्रांत में सौर पैनल निर्माताओं के साथ ही सीमेंट और यूरिया उत्पादन करने वाली कंपनियों को बंद कर दिया गया है उत्पादन कम कर दिया गया है। उन्हें पांच दिन तक बिजली की बचत करने का निर्देश दिया गया है।

तापमान के बढ़ने के बीच एयर कंडीशन के लिए बिजली की बढ़ती मांग और जलाशयों में पानी की कमी के बाद प्रशासन ने उक्त आदेश दिया है।

प्रांतीय सरकार ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि बिजली आम लोगों के लिए छोड़ दी जाए।

सिचुआन के आर्थिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मुताबिक, प्रांत की आबादी 9.4 करोड़ है और पनबिजली जलाशयों का स्तर इस महीने में करीब आधा रह गया है।

शंघाई के अखबार ‘द पेपर’ ने खबर दी है कि सिचुआन के शहर डाझुओ में बिजली आपूर्ति कंपनी ने इस हफ्ते ढाई घंटे तक बिजली कटौती लागू की थी लेकिन इस कटौती को बुधवार को बढ़ाकर तीन घंटे तक कर दिया गया।

‘सिक्यूरिटीज़ टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, चेंगडू शहर में कार्यालयों को अपने एयर कंडीशन बंद करने को कहा गया है।

एपी नोमान अविनाश अविनाश 1708 1629 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News