अमेरिका के तीन राज्यों में 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 07:29 PM (IST)

वाशिंगटन, 16 अगस्त (भाषा) अमेरिका के तीन राज्यों मैसाच्यूसेट्स, रोड आईलैंड और न्यू हैम्पशर ने 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया।

इस दौरान मैसाच्यूसेट्स के गवर्नर सी. बेकर ने कहा कि एक युवा देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आधुनिक भारत ने आजादी के बाद से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नायाब विकास किया है।

रोड आइलैंड के गवर्नर डेनियल मैकी ने राज्य के सभी निवासियों से अपील की कि वे 15 अगस्त को ''''आजादी का अमृत महोत्सव-भारत का 76वां स्वंतत्रता दिवस'''' ​​के रूप में मनाएं और जश्न में शामिल हों।

न्यू हैम्पशर के गवर्नर क्रिस्टोफर टी सुनुनु ने कहा कि भारत एक समूची सभ्यता है। एक ऐसा राष्ट्र है जो जातीय समूहों, धर्मों, भाषाओं, रीति-रिवाजों, परंपराओं, वेशभूषाओं, शिष्टाचार, भोजन, जलवायु परिस्थितियों और प्राकृतिक संसाधनों के मामले में विविध है, लेकिन फिर भी एक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News