मैंने पांचवें संशोधन की सहायता ली: ट्रंप ने न्यूयॉर्क जांच के संबंध में कहा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:01 PM (IST)

वाशिंगटन, 10 अगस्त (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पांचवें संशोधन की सहायता ली और न्यूयॉर्क में लंबे समय से चल रही अपने कारोबारी सौदों की दीवानी जांच में शपथ के तहत पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

ट्रंप आज सुबह न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने इसके एक घंटे से अधिक समय बाद एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने अमेरिका के संविधान के तहत प्रत्येक नागरिक को दिए गए अधिकारों और विशेषाधिकारों के तहत सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया।

जांच के दौरान वह जो कुछ भी कहते, उसका इस्तेमाल उनके खिलाफ एक आपराधिक मामले में किया जा सकता था। जेम्स की जांच जहां दीवानी प्रकृति की है, वहीं मैनहट्टन जिला अटॉर्नी द्वारा समानांतर रूप से उनके खिलाफ आपराधिक जांच की जा रही है।

उन्होंने अपने बयान में कहा, "मुझसे पूछा गया कि अगर आप निर्दोष हैं तो आप पांचवें संशोधन की सहायता क्यों ले रहे हैं?’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे अब इस सवाल का जवाब पता है। जब आपका परिवार, आपकी कंपनी और आपसे जुड़े सभी लोगों को वकीलों, अभियोजकों और फर्जी समाचार मीडिया द्वारा समर्थित निराधार राजनीति से प्रेरित अभियान में निशाना बनाया जाता है तो आपके पास कोई विकल्प नहीं होता।’’
एपी नेत्रपाल पवनेश पवनेश 1008 2200 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News