चीन में ओमीक्रोन के नये उप-स्वरूप का पता चला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:37 PM (IST)

बीजिंग, छह जुलाई (भाषा) चीन में बुधवार को बीजिंग और शांक्सी प्रांत में नए ओमीक्रोन उप-स्वरूप से जुड़े मामलों का पता चला और इसके साथ चीनी राजधानी ने नए उपायों की घोषणा की, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए टीकाकरण का प्रमाण दिखाना अनिवार्य हो गया।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, ओमीक्रोन उप-स्वरूप बीए.5.2 का बीजिंग और उत्तर-पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में पता चला जिससे उन क्षेत्रों में महामारी रोधी उपायों को मजबूत किया गया है।
नए उप-स्वरूप का तब पता चला है जब प्रतिबंधों को कम करके तथा अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति देकर चीन अपनी कठोर शून्य कोविड नीति में ढील देने पर विचार कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News