रूस से तेल आयात की मूल्य सीमा पर भारत समेत अन्य देशों से गहन बातचीत हुई: अमेरिका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 03:09 PM (IST)

वाशिंगटन, 29 जून (भाषा) अमेरिका ने कहा है कि उसने भारत समेत प्रमुख तेल उपभोक्ता देशों के साथ इस विषय पर गहन चर्चा की है कि रूस से होने वाले तेल आयात पर मूल्य सीमा किस तरह तय की जा सकती है। हालांकि, हाल में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच इस विषय में कोई बात नहीं हुई है।

अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, कनाडा और जापान के समूह जी-7 के नेताओं ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा था कि रूस की तेल बिक्री से होने वाली आय को रोकने के लिए वे दूरगामी कदम उठाएंगे।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि नेताओं ने मंत्रियों से कहा है कि इस दिशा में काम किस तरह हो सकता है उसके तरीके खोजे जाएं।

उनसे सवाल किया गया कि क्या जी-7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत द्वारा रूस से तेल खरीद के बारे में कोई बात हुई है। इस पर सुलिवन ने कहा, ‘‘इसका एक पहलू है तेल की खपत करने वाले प्रमुख देशों से बातचीत। भारत उनमें से एक है। बातचीत शुरू हो चुकी है।’’
सुलिवन ने कहा, ‘‘हमने भारत से इस बारे में बात की है कि कीमतों की सीमा किस तरह तय की जा सकती है और इसके क्या प्रभाव होंगे।’’
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जी-7 सम्मेलन के दौरान बाइडन ने रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर मोदी से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार में वरिष्ठ स्तर से हमने भारतीयों से सोमवार को इस बारे में बात की है। इस विषय में नेताओं के स्तर तक जाने से पहले हमें कैबिनेट स्तर पर उनकी टीम के साथ विस्तार से काम करना होगा, इसके बाद जरूरत पड़ी तो इसे आगे के स्तर तक ले जाया जाएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News