ब्रिक्स देश विस्तार की प्रक्रिया पर चर्चा करते रहेंगे : घोषणापत्र

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 12:11 AM (IST)

बीजिंग, 23 जून (भाषा) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे ‘‘पूर्ण विचार-विमर्श और आम सहमति’’ के आधार पर पांच देशों के इस समूह में नए देशों को शामिल करने की संभावना पर चर्चा जारी रखेंगे।

चीन द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित पांच सदस्यीय समूह के शिखर सम्मेलन के आखिर में जारी घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘हम ब्रिक्स के संस्थागत विकास में की गयी प्रगति से संतुष्ट हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि ब्रिक्स को बदलावों को अपनाने तथा वक्त के साथ चलने की आवश्यकता है।’’
घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘हम अपने व्यापक सहयोग, आम सहमति के आधार पर प्राथमिकताएं तय करते रहेंगे और अपनी रणनीतिक भागीदारी को अधिक प्रभावी, व्यावहारिक तथा नतीजे देने वाली बनाते रहेंगे।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘हम ब्रिक्स की विस्तार प्रक्रिया पर सदस्यों के बीच चर्चा का समर्थन करते हैं। हम पूर्ण विचार-विमर्श और आम सहमति के आधार पर शेरपाओं के माध्यम से इस विस्तार की प्रक्रिया के लिए निर्देशित सिद्धांतों, मानकों, मानदंडों और प्रक्रियाओं को स्पष्ट करने की आवश्यकता पर जोर देते हैं।’’
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में भी ब्रिक्स के विस्तार पर जोर दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News