पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व को टीटीपी के साथ बातचीत के बारे में अवगत कराया गया

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 01:17 AM (IST)

इस्लामाबाद, 22 जून (भाषा) पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को बुधवार को अवगत कराया गया कि अफगान तालिबान प्रतिबंधित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान साथ बातचीत में सहयोग प्रदान कर रहा है और विद्रोहियों के साथ कोई भी समझौता संसद की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें सेना के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

संसद में हुई इस बैठक में सांसदों को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी गई। बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार संस्थानों ने समिति को देश की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News