पाकिस्तान ने काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमले की निंदा की

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 12:42 AM (IST)

इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गुरुद्वारे में हुये आतंकी हमले में दो लोगों के मारे जाने और सात अन्य के घायल होने की घटना की निंदा करते हुये पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि धार्मिक स्थलों को निशाना बना कर आतंकी हमला करना बेहद निंदनीय कृत्य है ।

काबुल स्थित एक गुरुद्वारे में कई धमाके हुये जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये । अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने इस युद्धग्रसत देश में उस वक्त एक बड़ी घटना को टाल दिया जब उन्होंने विस्फोटक लदे वाहन को अल्पसंख्यकों के अरदास स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक लिया ।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में प्रार्थना एवं अरदास स्थल पर हुये आतंकवादी हमलों के कारण वह गंभीर रूप से चिंतित है । विदेश कार्यलय ने कहा कि आतंकवादियों ने शुक्रवार को कुंदुज में इमाम साहिब मस्जिद को निशाना बनाया था, जिसमें कई नमाजियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे।”
उसने कहा, ‘‘धार्मिक स्थलों को निशाना बना कर इस तरह के हमले करना निहायत ही निंदनीय है । पाकिस्तान सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है ।’’
पझवोक समाचार समिति ने अपनी खबर में कहा है कि तालिबान बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News