ओमीक्रोन स्वरूपों के खिलाफ कोविडरोधी टीके की तीसरी खुराक देती है व्यापक सुरक्षा

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 04:47 PM (IST)

वाशिंगटन, 20 मई (एपी) कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रोन उप स्वरूपों के खिलाफ मजबूत व व्यापक एंडीबॉडी प्रतिरक्षा प्रदान कर सकती है। मानव रक्त के सीरम का उपयोग कर किये गए दो नए शोध में यह बात सामने आई है।

अमेरिका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ये अध्ययन किये हैं।

न्यू इंग्लैंड जरनल मेडिसिन (एनईजेएम) और ''सेल होस्ट माइक्रोब'' जर्नल में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि मॉडर्ना की तीसरी खुराक बीए.2 और डेल्टाक्रोन के साथ-साथ ओमीक्रोन के अन्य मूल स्वरूपों बीए.1 व बीए.1.1. से निपटने के लिये पर्याप्त एंटीबॉडी विकसित करती है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि मॉडर्ना टीकों की सिर्फ दो-खुराक लेने से पैदा हुई एंटीबॉडी बीए .3 से निपटने लिये पर्याप्त है। इससे संकेत मिलता है कि तीसरी खुराक लेने से दोबारा ओमीक्रोन संक्रमण होने की आशंका नहीं है।

दोनों शोध के वरिष्ठ लेखक और ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में वायरोलॉजी के प्रोफेसर शॉन-लू लियू ने कहा, ''''तीन खुराक हर लिहाज से बेहतर हैं।''''

एपी
जोहेब प्रशांत प्रशांत 2005 1646 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News