तिब्बत से जुड़े मुद्दों पर अमेरिकी दूत करेंगी भारत और नेपाल की यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 11:49 AM (IST)

वाशिंगटन, 17 मई (भाषा) बाइडन प्रशासन की, मानवाधिकारों और तिब्बत से जुड़े मुद्दे देखने वाली शीर्ष दूत इस सप्ताह भारत और नेपाल की यात्रा करेंगी। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस यात्रा का उद्देश्य इन दो दक्षिण एशियाई देशों के साथ मानवाधिकारों पर सहयोग को और मजबूत बनाना है।

बयान में विदेश विभाग के हवाले से कहा गया है कि नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार मामलों की अवर सचिव और तिब्बत से जुड़े मुद्दों पर गौर करने के लिए नियुक्त अमेरिकी विशेष समन्वयक उज़रा ज़ेया 17 से 22 मई के दौरान भारत और नेपाल की यात्रा करेंगी ताकि मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक शासन लक्ष्यों पर सहयोग को और मजबूत किया जा सके तथा मानवीय प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाया जा सके। बयान में कहा गया कि उज़रा ज़ेया ‘‘ईयर ऑफ एक्शन फॉर द समिट फॉर डेमोक्रेसी’’ के दौरान भारत और नेपाल के साथ साझेदारी पर भी चर्चा करेंगी। उनके साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में एशिया के लिए यूएसएआईडी की उप सहायक प्रशासक अंजलि कौर शामिल होंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News