भारतीय अमेरिकी सांसद ने भारत को और सामरिक हथियार मुहैया कराए जाने की वकालत की

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 09:08 AM (IST)

वाशिंगटन, 12 मई (भाषा) भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा भारत को और सामरिक हथियार मुहैया कराने की आवश्यकता की मंगलवार को वकालत की, ताकि नयी दिल्ली चीन से अपनी सीमाओं की रक्षा कर सके।

खन्ना ने कहा, ‘‘संसद में रहते हुए, मैं भारत को अमेरिका द्वारा और सामरिक हथियार मुहैया कराने की पहल का नेतृत्व करता रहा हूं, ताकि वह चीन से अपनी सीमाओं की रक्षा कर सके।’’ खन्ना ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता अजय भुटोरिया से मुलाकात करने के बाद एक बयान में कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए तरीके खोजना जारी रखूंगा कि भारत रूसी हथियारों के बजाय अमेरिकी हथियारों को चुने।’’ खन्ना और भुटोरिया ने अमेरिका और भारत के संबंधों को सभी स्तरों पर मजबूत बनाने को लेकर वार्ता की। भुटोरिया ने कहा कि भारत और अमेरिका को खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तथा वैश्विक स्थिरता के लिए एक-दूसरे की आवश्यकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News