नाभिकीय मुद्दे पर बातचीत पर ईरान के रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का धैर्य टूट रहा : अमेरिका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 01:07 AM (IST)

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (एपी) बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा कि नाभिकीय समझौते के लिए ईरान को वापस लाने के वास्ते कूटनीतिक प्रयास “अहम मोड़” पर हैं और ईरान की ओर से की जा रही देरी के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के धैर्य टूटता जा रहा है।

ईरान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रॉबर्ट मैली ने संवाददाताओं से कहा कि ईरान के रुख में बदलाव नहीं होने और वियना में समझौते की तारीख तय न करने से चिंता बढ़ती जा रही है। मैली ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश, ईरान और अमेरिका के बीच 2015 में हुए समझौते पर दोनों देशों को वापस लाने के लिए कूटनीतिक समाधान निकालने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन वे कूटनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं हालांकि, जो भी निर्णय लिया जाएगा वह ईरान के कदम पर निर्भर करेगा।
एपी यश अर्पणा अर्पणा 2610 0058 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News