सेवानिवृत्त पोप को शीघ्र ही स्वर्ग में अपने मित्र से मिलने की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 07:54 PM (IST)

रोम, 20 अक्टूबर (एपी) सेवानिवृत्त पोप बेनडिक्ट 16वें ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वर्ग में अपने प्यारे प्रोफेसर मित्र से मिलेंगे , इससे यह संकेत मिलता है कि 94 वर्षीय ईसाई धर्मगुरु न सिर्फ अपनी अंतिम यात्रा के लिए तैयार हैं, बल्कि इसका स्वागत भी कर रहे हैं।
बेनडिक्ट ने एक जर्मन पादरी को दो अक्टूबर को एक पत्र लिख कर रेव. गेरहार्ड विंकलर के गुजर जाने के बारे में उन्हें सूचना देने को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया था।
जर्मन मीडिया में आए पत्र के मुताबिक बेनडिक्ट ने लिखा, ‘‘मेरे सभी सहकर्मियों और मित्रों में वह मेरे सबसे करीबी थे।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘अब वह दूसरी दुनिया में पहुंच गये हैं, जहां कई मित्र निश्चित तौर पर उनका इंतजार कर रहे होंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं भी जल्द ही उनके साथ रहूंगा।’’
बेनडिक्ट 600 वर्षों में ऐसे पहले पोप थे जिन्होंने पद से इस्तीफा दिया था, जब उन्होंने 2013 में रोम के बिशप के कार्यालय एवं अधिकारक्षेत्र का त्याग करते हुए कहा था कि वह कैथोलिक चर्च को दिशानिर्देशित करने के लिए तन मन से मजबूत नहीं हैं।
एपी सुभाष नरेश नरेश 2010 1949 रोम

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News