ऋण संकट में फंसे चीनी बिल्डर ने बॉन्ड के ब्याज भुगतान की बात कही

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:37 AM (IST)

बीजिंग, 22 सितंबर (एपी) अरबों डॉलर के भुगतान संकट से जूझ रहे चीन के एक रियल एस्टेट डेवलपर ने वैश्विक बाजारों को यह भरोसा दिया कि वह इस सप्ताह चुकाये जाने वाले ब्याज का भुगतान कर देगी।
इस बीच निवेशक अनुमान लगा रहे हैं कि चीनी सरकार क्या इस मामले में हस्तक्षेप कर सकती है या नहीं।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि एवरग्रैंड समूह यदि अपने 310 अरब अमेरिकी डॉलर के कर्ज का पुनर्गठन करता है, तो बैंकों और बॉन्डधारकों को नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन बीजिंग के पास ऋण संकट से बचने के लिए संसाधन हैं।

चीन के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े समूहों में से एक एवरग्रैंड ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को चार अरब युआन (62 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के बॉन्ड का भुगतान करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में विवरण बाजार के बाहर बातचीत में तय किया गया, लेकिन उसने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि भुगतान में कोई बदलाव किया गया है या नहीं।

बॉन्ड की ब्याज दर 5.8 प्रतिशत है, जिसके तहत एक साल के लिए सामान्य राशि बकाया 23.2 करोड़ युआन (3.6 करोड़ डॉलर) होगी।
एवरग्रैंड ने मार्च में अमेरिकी डॉलर मूल्यवर्ग के बांड सहित भविष्य के संभावित भुगतानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
एपी
पाण्डेय महाबीर महाबीर 2209 1940 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News