कतर के विदेश मंत्री पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान पर चर्चा करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 02:05 PM (IST)

इस्लामाबाद, नौ सितंबर (एपी) पाकिस्तान ने कहा कि कतर के विदेश मंत्री अफगानिस्तान में ताजातरीन हालात पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद आएंगे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान और कतर के करीबी एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और ‘‘दोनों देश साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर करीबी सहयेाग करते हैं।’’
यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब दो दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए एक अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है। तालिबान का राजनीतिक कार्यालय कतर की राजधानी दोहा में है।

एपी गोला शाहिद शाहिद 0909 1408 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News