वैश्विक साइबर अपराध के लिए कनाडाई व्यक्ति को 140 महीनों की जेल की सजा

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 12:33 PM (IST)

वाशिंगटन, नौ सितंबर (भाषा) कनाडा के एक व्यक्ति को इंटरनेट और बैंक धोखाधड़ी के मामलों में लाखों डालर के धन शोधन की साजिश के सिलसिले में बुधवार को 140 महीनों की जेल की सजा सुनायी गयी। इन अपराधों का शिकार भारत का एक बैंक भी बना।

कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता वाले गालिब अलॉमारी (36) ने दो मामलों में धन शोधन का आरोप स्वीकार किया था जिसके बाद उसे सजा सुनायी गयी। न्याय विभाग ने बताया कि उसे पीड़ितों को क्षतिपूर्ति के तौर पर तीन करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशि देने का आदेश दिया गया है। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, अलॉमारी और अन्य साजिशकर्ताओं ने पीड़ितों से पैसा चुराने के लिए बिजनेस ईमेल योजनाओं, एटीएम कैश-आउट और बैंक साइबर-डकैती का इस्तेमाल किया तथा इसके बाद बैंक खातों और डिजीटल मुद्रा के जरिए धन शोधन किया।

न्याय विभाग ने बताया, ‘‘चोरी किए गए पैसों में उत्तर कोरियाई साइबर अपराधियों द्वारा किए गए अपराध और पाकिस्तान में 2018 में एटीएम कैश-आउट चोरी शामिल हैं। अलॉमारी के अपराधों के अन्य पीड़ितों में भारत का एक बैंक भी शामिल है। इसके साथ ही अमेरिका और ब्रिटेन की कंपनियां, अमेरिकी नागरिक और ब्रिटेन का एक पेशेवर फुटबॉल क्लब भी शामिल है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News