अमेरिका टीकाकरण के आठ महीने बाद ‘बूस्टर’ खुराक देने की अनुशंसा पर कायम

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 12:04 AM (IST)

वाशिंगटन, 29 अगस्त (एपी) अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ का कहना है कि सरकार नागरिकों के कोविड-19 टीकाकरण के आठ महीने बाद ‘बूस्टर’ खुराक लेने की अनुशंसा पर कायम है लेकिन जैसे-जैसे आंकड़े सामने आएंगे उस हिसाब से इस नीति में बदलाव हो सकता है।
डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि उन्हें इसमें कोई शक नहीं है कि वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के मद्देनजर, लोगों को फाइजर या मॉडर्ना के टीके की दो खुराक लेने के बाद एक अतिरिक्त खुराक की जरूरत पड़ेगी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा था कि उनका प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि टीकाकरण के पांच महीने बाद बूस्टर खुराक दी जाये या नहीं।
उन्होंने कहा था कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने उन्हें यह सलाह दी थी लेकिन, रविवार को फाउची ने कहा कि अमेरिका में आठ महीने बाद बूस्टर खुराक देने की नीति जारी रहेगी और जैसे-जैसे नए आंकड़े सामने आयेंगे उसके अनुसार इसमें परिवर्तन किया जाएगा। एपी यश प्रशांत प्रशांत 3008 0002 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News