अमेरिका में संभवत: अगले महीने से दी जाएगी कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक : बाइडन

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 08:54 AM (IST)

वाशिंगटन, 19 अगस्त (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यदि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से मंजूरी मिल जाती है, तो सितंबर के पहले सप्ताह से कोराना वायरस रोधी टीके की बूस्टर खुराक दी जाएगी।

राष्ट्रपति ने बताया कि यह खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी और कोरोना वायरस टीके की दूसरी खुराक लेने के आठ महीने के बाद लोग बूस्टर खुराक ले सकेंगे।

इस बात को लेकर अमेरिका की आलोचना हो रही है कि वह अपने देशवासियों को कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक दे रहा है, जबकि दुनिया के कई देशों में लोगों को पहली खुराक ही उपलब्ध नहीं हो पाई है। बाइडन ने इस आलोचना को तवज्जो नहीं दी।

उन्होंने व्हाइट हाउस में बुधवार को कहा, ‘‘दुनिया के ऐसे कुछ नेता हैं, जो कहते हैं कि जब तक अन्य देशों के लोगों को पहली खुराक नहीं मिल जाती, तब तक अमेरिका को तीसरी खुराक नहीं दी जानी चाहिए। मैं इससे असहमत हूं।’’
बाइडन ने कहा, ‘‘हम अमेरिका के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भी दुनिया की मदद कर सकते हैं।’’
एपी सिम्मी नेहा नेहा 1908 0850 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News