पाकिस्तान ने खालिद मंसूर को नियुक्त किया चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का प्रमुख

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 01:53 AM (IST)

इस्लामाबाद, तीन अगस्त (भाषा) पाकिस्तान ने 60 अरब डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की कोशिश के तहत मंगलवार को लेफ्टिनेंट आसिम बाजवा को हटाकर उनकी जगह खालिद मंसूर को सीपीईसी का प्रमुख नियुक्त किया।

प्रधानंमत्री कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार खालिद मंसूर तत्काल प्रभाव से सीपीईसी विषयक प्रधानमंत्री के विशेष सहायक नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति मानद होगी। कॉरपोरेट क्षेत्र में चार दशक का अनुभव रखने वाले मंसूर अब बाजवा की जगह लेंगे जो पाकिस्तान की सेना से सेवानिवृति के बाद 2019 में सीपीईसी के प्रमुख नियुक्त किए गए थे। पाकिस्तानी मीडिया ने पूर्व में खबर दी थी कि पाकिस्तान में सीपीईसी की कुछ परियोजनाओं की धीमी गति से चीन खुश नहीं है। दूसरा, हाल ही में सीपीईसी से जुड़े कई चीनी नागरिकों पर हमले किए गए। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को चीन के झिनजियांग प्रांत से जोड़नेवाला सीपीईसी चीन की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एवं रोड इनिशिएटिव’ के तहत अहम परियोजना है। भारत सीपीईसी को लेकर चीन के समक्ष विरोध दर्ज कराता रहा है क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News