पाक-चीन की बढ़ती साझेदारी क्षेत्रीय शांति के लिए अहम: जनरल बाजवा

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 01:26 AM (IST)

इस्लामाबाद, 29 जुलाई (भाषा) पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि बदलते सुरक्षा परिवेश में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच साझेदारी तेजी से अहम होती जा रही है। उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों की सेना ''''एकजुट'''' होकर अपने साझा हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पाकिस्तान सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनरल बाजवा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ के अवसर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ''''हमारा अतीत और वर्तमान इस बात की गवाही देता है कि हम चुनौतियों के सामने कभी हार नहीं मानते। पीएलए और पाकिस्तानी सेना आपस में जुड़े हुई हैं और हमारे संबंध अपने साझा हितों की रक्षा के लिए योगदान देना जारी रखेंगे।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News